रेलनगरी चित्तरंजन के एरिया तीन सामुदायिक भवन में रविवार को कुश जयंती पर कुशवाहा सेवा समिति ने कुश पूजन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि चिरेका के सहायक कार्य प्रबंधक अजीत कुमार तथा विशिष्ट अतिथि कस्तूरबा गांधी अस्पताल चित्तरंजन के डॉ अनुराग कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया ।
समाज के लोगों ने भगवान कुश की आराधना कर आरती की।बच्चों के लिए कविता पाठ, क्विज प्रतियोगिता , फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता ,नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जबकि महिलाओं के लिए अन्त्याक्षरी एवं श्रीमान श्रीमती भाग्यशाली प्रतियोगिता की गई। मुख्य अतिथि अजित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कुशवाहा भारतीय समाज की सबसे प्राचीन वैदिक क्षेत्रीय कृषक जाति है। कुशवाहा समाज के लोग वीर तथा मेहनती होते हैं। इनका इतिहास गौरवशाली रहा है। इसी समाज में चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक जैसे शक्तिशाली शासक तथा महात्मा बुद्ध एवं ज्योतिबा फुले जैसे महापुरूष का अवतार हुआ था।अतिथि ,समिति के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद एवं सचिव मिथिलेश कुमार ने प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समिति के नए सदस्य इंद्र मोहन सिंह , रणधीर कुमार कुशवाहा ,जयप्रकाश कुमार, गौतम कुमार, सच्चिदानंद सिंह, राजीव कुमार ,रंजय कुमार, संजय कुमार रंजन को गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया।मौके पर संरक्षक मनोज कुमार मधुकर , कोषाध्यक्ष संजय कुमार ,द्वारिका प्रसाद सिंह ,रामप्यारे सिंह ,उमेश चंद्र कुशवाहा , मनोज कुमार मधुकर विजय सिंह ,राजवल्लभ कुमार ,पवन कुमार ,भवेश कुमार ,सुशेन कुमार ,अरविंद कुमार ,संजय कुमार, हरिशंकर महतो, अशोक कुमार, श्याम कुमार , श्याम नंदन कुमार ,राम विलास कुमार ,परमानंद वर्मा, विजेंद्र प्रसाद, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार ,नीरज कुमार पंकज ,अरुण कुमार ,सुरेश कुमार, संजय कुमार सिंह सुशील कुमार, आलोक कुमार ,विनायक वर्मा , संजय कुमार मौके पर उपस्थित थे । मंच संचालन समिति के प्रवक्ता विद्यासागर ने किया।