बहरागोड़ा प्रखंड के दांदूडीह गाँव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 10 डाॅक्टरों ने किया 363 मरीजों का स्वास्थ्य जांच
*डाॅक्टरों से चिकित्सीय सलाह तथा मुफ्त दवाइयां प्राप्त कर ग्रामीण बोले-*
*डाॅ गोस्वामी गरीबों की सेवा करते रहें*
आज बहरागोड़ा प्रखंड के दांदूडीह गाँव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 10 डाॅक्टरों ने 363 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया । डाॅक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया गया । स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा किया गया । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राइट्स लिमिटेड केस्वतंत्र निदेशक डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच, रक्त चाप जांच एवं नेत्र संबंधित बिमारियों के जांच की व्यवस्था थी । सबेरे से बारिश होने के बावजूद स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में मरीज इलाज करवाने पहुँचे । दांदूडीह गाँव आज चलता- फिरता अस्पताल में तब्दील हो गया था ।
*मुखिया तथा पंसस ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ*
पुरनापानी पंचायत के मुखिया पानसोरी हाँसदा तथा पंचायत समिति सदस्य रबिन मुंडा ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । स्वस्थ जीवन मनुष्य का सबसे बड़ा सम्पत्ति है । स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण इस क्षेत्र के लोगों को अपने इलाज करवाने के लिए पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों तथा जमशेदपुर के चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है । इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 22 हजार से अधिक मरीजों का इलाज संभव हो सका है । कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत बाला, जिला मंत्री राजीव महापात्र, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, दुर्गापाद गिरी, कमलकांत सिंह, देवाशीष मंडल, शुकंतला महतो, हिमांशु महतो, मुन्ना पाल, एवं उत्पल पैड़ा ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया ।
*शिविर में इन डाॅक्टरों ने अपनी सेवायें प्रदान की*
डाॅ टी के महन्ती, डाॅ पी सी हेम्ब्रम, डाॅ किरण सिंह, डाॅ नीरज मिश्रा, डाॅ शिवम, डाॅ विदेश गांगुली, डाॅ प्रकाश राय, डाॅ शान्तनु महापात्रा , डाॅ दर्प मिश्रा तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकगण
*स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में इनका रहा प्रमुख योगदान:*
सुमिता हांसदा,कल्पना मुंडा, नाराण मांडी, सीताराम सिंह, हिमांशु महतो, अनूप महतो, बिष्णु महतो, मुगली मुर्मू, सनत गिरी, भोबेस चंद्र महतो,पिंटू महतो,बिस्वजीत महतो,मंटू महतो,दुर्लभ महतो,मामा महतो,श्याम महतो,भबरंजन महतो,बापी महतो, सोना महतो, दिनेश महतो, सबिता टुडू,लुखी टुडू,अरुण मुंडा, लीलावती महतो,दीपाली महतो,सिला महतो,चंदना महतो,पल्लबी राणा,नियोति महतो,पूजा राणा,माला महतो, दुखुराम मुर्मू,कलीराम पातर, समीर सेनापति, राधागोविंद भोक्ता