चाकुलिया स्टेशन पर आज से क्रिया योगा एक्सप्रेस हावड़ा रांची ट्रेन का ठहराव शुरू होगी। आज सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने चाकुलिया स्टेशन पहुंच कर जानकारी दी। इस अवसर उपस्थित ग्रामीणों ने सांसद श्री विद्युत वरण महतो को गुलदस्ता तथा माला पहनाकर स्वागत किया और क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव होने पर खुशी जाहिर की एवं सांसद श्री महतो के प्रति आभार व्यक्त किया।आज ट्रेन करीब रात 12.30 बजे ठहराव चाकुलिया स्टेशन पर होगी। सांसद श्री महतो ने उपस्थित ग्रामीणों को रेलवे द्वारा स्वीकृती होने पर चाकुलिया स्टेशन परिसर पर लड्डु वितरण किया। सांसद श्री महतो उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हावड़ा रांची क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव पुनः चाकुलिया स्टेशन पर करने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर उन्होने उक्त ट्रेन की ठहराव चाकुलिया स्टेशन पर पुनः हो इसकी मांग रेलवे बोर्ड की बैठक में रखी और स्वीकृती देने की मांग की। जिसपर रेलवे अधिकारियों ने आज से उक्त ट्रेन की ठहराव चाकुलिया स्टेशन पर करने की स्वीकृती दे दी है। श्री महतो ने कहा चाकुलिया स्टेशन पर ट्रेन रुकने से ग्रामीणों को रांची और हावड़ा जाने में सहूलियत मिलेगी। मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, रायदे हांसदा सांसद प्रतिनिधि सुनाराम हांसदा, जगन्नाथ महतो, मुखिया मोहन सोरेन, मनोरंजन महतो, विनीत रूंगटा, मुकुंद यादव, महेंद्र अग्रवाल, संजय सिंह, छोटू महतो आदि उपस्थित थे।