आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष 5.0 के द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
आज दिनांक 06 सितंबर 2023 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष 5.0 के द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा कहा गया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत नियमित टीकाकरण के दौरान 0-5 साल तक के छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग माइक्रोप्लान तैयार कर ले। जिसमें छूटे हुए बच्चे और गर्भवती महिलाओं को टीका लग जाय किसी भी हालत में टीकाकरण से ना छूटे।
वहीं गर्भवती महिलाएं और 5 साल से छोटे बच्चे जिनका नियमित टीकाकरण होना था, अगर किसी कारणवश छूट गया है, तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस विशेष योजना के अंतर्गत उसको टीकाकरण का लाभ मिलेगा। सहिया द्वारा सर्वे कराकर छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराएं।
मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओबीपी, पेंटावेलेंट रोटावायरस, मिजिल्स / रूबेला, विटामिन ए, पीसीबी का टीका सहित कुल 11 टीके लगाए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 का आयोजन 03 चरणों में किया जा रहा हैं। जिसमें प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त 2023 तक किया गया। द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर 2023 तक किया जाएगा तथा तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में सभी की भूमिका अहम है, सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों के आपसी समन्वय एवं निष्ठापूर्वक कर्तव्य के निर्वहन से ही यह अभियान सफल होगा।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की अपने स्तर से भी लोगो को जागरूक करें। ढोल, नगाड़ा, डुग डुगी पिटवाने एवं सभी स्कूलों से प्रभात फेरी निकलवाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया की UWIN पर सभी सहिया का रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर तक कर अवश्य कराएं साथ ही सभी सहिया हाउस होल्ड सर्वे कर सभी का रजिस्ट्रेशन कर लें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी नरायणपुर श्री प्रभाकर मिर्धा, एसएमओ WHO डॉ अमित तिवारी, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कला नाथ, एसीएमओ डॉ मुंशी, एमओआईसी, श्री अनितेश आनंद, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।