आज दिनांक 29/08/23 को प्रखंड कार्यालय कुंडहित के अंचल सभागार प्रखंड के मुखिया एवं जल सहिया का SBM G एवं JJM विषय पर समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। बैठक में प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन के द्वारा स्वयं लाभुकों के द्वारा किए जा रहे शौचालय निर्माण पर गति लाने एवं एक सप्ताह के भीतर UC जमा कराने हेतु जल सहिया को निर्देश दिया गया। साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWM) का कार्य का UC जमा 31/08/23 तक करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी जल सहिया को नए दर पर SLWM का आवेदन, सूची, प्रपत्र एवं ऑडिट रिसिप्ट की छाया प्रति लगाकर एक सप्ताह में प्रखंड कार्यालय के SBM प्रकोष्ठ में जमा करने का निर्देश दिया गया। ताकि आगे आवंटन हेतु जिला भेजा जा सके। BC Kdt .