मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित्त आज सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण के साथ आयोजित बैठक संपन्न
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित्त व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान हेतु राजनीतिक दलों की सहभागिता अपेक्षित – जिला निर्वाचन पदाधिकारी
आज दिनांक 29.08.2023 को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों का व्यवस्थीकरण एवं मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2024 के निमित्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान के निमित्त सभी राजनीतिक दलों के नामित प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि जिले में मतदाता पुनरीक्षण 2024 का काम शुरू हो गया है। इसके तहत 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र वाले नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इस संबंध में आप सभी से पूर्व में भी सहयोग हेतु अपील किया गया था। सभी योग्य मतदाताओं को सूची में नाम जोड़ा जा सके। इसके अलावा बताया कि पुराने वोटरों का नाम पता सहित अन्य त्रुटियों का सुधार व बूथ परिवर्तन तथा मृत वोटरों के नाम हटाने का कार्य किया जायेगा। इस कार्य हेतु विभिन्न चरणों में अलग अलग कार्य किए जा रहे हैं। दिनांक 21 जुलाई से 21अगस्त तक बीएलओ अपने मतदान केंद्रों में घर घर जाकर नए और पुराने वोटरों के नाम व पता का सत्यापन कार्य किया गया है एवं प्रपत्र 8 में इसका रिपोर्ट दिया गया है। वहीं इसके लिए मतदान केंद्रवार दिनांक 22 अगस्त से 9 सितंबर तक मतदान केंद्रों व वोटरों का सत्यापन किया जाएगा। जिसमें फोटो के सत्यापन एवं गुणवत्ता की जांच होगी एवं इसके आधार पर 17 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। 17 से 30 नवंबर तक दावा आपत्ति दाखिल होगा। वहीं 1 से 26 दिसंबर तक दावा आपत्ति का निष्पादन होगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05.01.2024 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के दौरान बीएलओ को सहयोग करने एवं शत प्रतिशत मतदाताओं के नाम में आवश्यक सुधार सहित नए नाम जोड़ने पुराने हटाने आदि अन्य कार्यों में आवश्यक सहयोग हेतु सभी मतदान केंद्रों में आपके स्तर से सभी मतदान केंद्रों में बीएलए की प्रतिनियुक्ति की जानी है। जिसके लिए उन्होंने संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से बीएलए की प्रतिनियुक्ति करने हेतु अपील किया। इसके साथ ही उपायुक्त ने मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने एवं शत प्रतिशत नए मतदाताओं को जोड़ने सहित त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए अनुरोध किया गया।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से कहा कि बीएलओ हर घर जा रहे हैं कि नहीं ये जरूर देखिए। किसी भी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे इसका ध्यान रखिए। उन्होंने कहा कि कोई ऐसे व्यक्ति जो चुनाव लडना चाहते हैं वो अपना नाम सहित अन्य त्रुटियों को सुधार करवा लें। अगर वोटर लिस्ट से नाम किसी कारणवश हट गया है तो उसे अवश्य जुड़वा लें।
वहीं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार ने नाला विधानसभा एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय ने मतदाता सूची विशेष विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ के द्वारा किए जा रहे कार्यों के अद्यतन प्रगति के बारे में बताया।
*इनकी रही उपस्थिति*
बैठक में अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी,अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार,निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक श्री संतोष कुमार,श्री मनोज मुर्मू, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जेएमएम, कांग्रेस, बीजेपी, आरजेडी, आजसू, सीपीआई एवं सीपीआईएम सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।