कुण्डहित:- झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले आज दिनांक:-28.08.2023 सोमवार को कुण्डहित प्रखण्ड मुख्यालय से झारखण्डी भाषा संघर्ष समिति जामताड़ा के जिला कार्यकारी सदस्य सह आयोजक कमिटी के सचिव छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो के नेत्रित्व मे प्रचार प्रसार वाहन निकाला गया!
इस अभियान में मुख्य रूप में जिला कार्यकारणी सदस्य क्रांतिकारी जयप्रकाश चौधरी, सुमन रविदास, क्रांतिकारी टिंकु अली, यादव पाल, धनजय धीवर के अगवाई में प्रखण्ड क्षेत्र के 15 पंचायत के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र जैसे कुण्डहित, गर जोड़ी,जितुहिड़, पालाजोरी,खजुरी, लाईकापुर,मानधारा, बागडहरी,काकड़सोला, पुतुबोना, बुरारडीह, डुमरा,पालाजोरी, बाघासोला, बनकाटी, आदि गाँव में प्रचार प्रसार जोर शोर के साथ चलाया गया!
इस शुभ अवसर पर झारखण्डी जनमानस का समर्थन, आशिर्वाद, सहयोग मांगा गया!
तकि झारखण्डी को उनका अधिकार की रक्षा संभव हो सके! झारखण्डी के क्रांतिकारी
टाईगर जयराम महतो का विचार आगामी 30 अगस्त को समय 1 बजे सुनने हेतु आमंत्रित किया गया!
ताकि झारखण्डी एकता का मिशाल बन सके और लाखो की तादाद में जनसेलाव उमड़े तथा समाजिक बदलाव हो सके ये पार्टी नही माटी की लड़ाई है हम सभी मुलवासि मिलकर अपना हक और अधिकार के रक्षा कर सके!