आज ओल्ड बारीडी लंबा मैदान सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी का मीटिंग नितिन झा के अध्यक्षता में किया गया आज की मीटिंग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा एवं काली पूजा भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया और और इस वर्ष बंगाल के कारीगर द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण विद्युत सज्जा एवं आकर्षक मूर्ति बनाने पर भी विचार किया गया आज मीटिंग में महासचिव के रूप में अजय झा एवं आशीष आशीष श्रीवास्तव को चुना गया आज की मीटिंग में मुख्य रूप से शिव शंकर सिंह उर्फ बाबा,आलोक सिंह अंकेश वर्मा करण शांडिल गौरव श्रीवास्तव रिंकू दास भूपेश सिंह विवेक ठाकुर,रोशन एवं सभी सदस्य शामिल हुए