सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र, जमशेदपुर में नव-निर्मित भवनों का हुआ लोकार्पण, मुख्य अतिथि बंडी संजय कुमार ने जवानों की सराहना की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के राखा स्थित ग्रुप केंद्र में शुक्रवार को भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर नवनिर्मित अधीक्षक अधिकारी मेस (180 बेड), 20-बेड वाला आधुनिक अस्पताल, भंडार भवन, ट्रेडमेन शॉप और 504 फैमिली क्वार्टर समेत कुल पांच भवनों का लोकार्पण किया गया.
समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार थे. उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और नव-निर्मित भवनों का उद्घाटन कर बल के अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएं दीं. उनके साथ जमशेदपुर लोकसभा सांसद बिद्युत वरन महतो, अपर महानिदेशक (मध्य अंचल) अमित कुमार, महानिरीक्षक (निर्माण) शालिन, झारखंड सेक्टर के महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि बंडी संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा:
यह केवल एक उद्घाटन समारोह नहीं है, बल्कि देश की सुरक्षा में समर्पित जवानों के प्रति हमारी कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है. सीआरपीएफ हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में अपने साहस और समर्पण से देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करता आया है — चाहे वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद हो, पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद हो, या फिर नक्सल-प्रभावित क्षेत्र.
उन्होंने जोर देकर कहा कि जब भी देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है, सीआरपीएफ की तैनाती सबसे पहले की जाती है — यह बल की कार्यक्षमता और उस पर देश के विश्वास का प्रतीक है. उन्होंने बल को आधुनिकतम संसाधनों से सुसज्जित करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई.
गृह राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि:
आज जिन आवासीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया गया है, वे जवानों और उनके परिवारों के जीवन को अधिक सुरक्षित, सम्मानजनक और व्यवस्थित बनाने में सहायक होंगी. अब जवान चिंतामुक्त होकर राष्ट्र सेवा में और अधिक समर्पण के साथ कार्य कर सकेंगे.
उन्होंने श्री अमरनाथ यात्रा, मणिपुर संकट, माओवादी उग्रवाद जैसे विषयों पर सीआरपीएफ की सराहनीय भूमिका का उल्लेख किया और बल को राष्ट्र-निर्माण का सशक्त स्तंभ बताया.
मुख्य अतिथि ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
कार्यक्रम के दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. अपर महानिदेशक अमित कुमार द्वारा स्वागत भाषण में बल की उपलब्धियों और योजनाओं का उल्लेख किया गया.
समापन पर महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए परिसर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की और “एक घर, एक वृक्ष” का संदेश दिया.
समारोह के बाद बड़खाना (सामूहिक भोज) का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ने जवानों के साथ बैठकर भोजन किया और उनका उत्साहवर्धन किया.


