ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली ,नवादा: थाना क्षेत्र के नेमनबीघा गांव में मकई तोड़ने गयी चाची के साथ भतीजा ने जमकर मार-पीट किया है। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 कि टीम को दिया। सूचना के आलोक में डायल 112 कि टीम ने आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डुयूटी में रहे चिकित्सक सतीश चंद्र सिन्हा ने गंभीर हालत में इलाज किया। घायल महिला कि पहचान नेमन बीघा निवासी विपिन कुमार कि पत्नी माधुरी देवी के रूप में हुई है। घटना के बारे में घायल महिला के पति विपिन कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी खेत में लगे मकई तोड़ रही थी। मेरा भतीजा एकलभ्य कुमार आ कर बतमीजी करने लगा।जिससे हमलोग काफी समझाने का प्रयास किये। लेकिन तू-तू-मैं-मैं होने लगा और अचानक मार-पीट शुरू हो गया और बेरहमी पूर्वक जमकर मार-पीट कर घायल हो गया।