सोनारी की जन समस्याओं पर संज्ञान की जरूरत: सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी वैसे तो बहुत ही स्वच्छ और व्यवस्थित जगह है पर कुछ वर्षों से पूरे सोनारी इलाके को वैशाली और प्रभावशाली लोगों के माध्यम से हर सड़क को अतिक्रमण कर दुरुपयोग किया जा रहा है जिसके चलते आम जनों को कॉफी असुविधाएं परेशानी और दिक्कतें होती है टाटा स्टील और जीएनएससी दोनों अपनी तरफ से प्रयास करते हैं रोड चौड़ीकरण करने का पर कुछ ही दिनों मे उसमें फिर से अतिक्रमण हो जाता है चारों तरफ ठेला खोमचे वाले लोग मनमानी तरीके एवं दबंगता पूर्वक सड़क को अतिक्रमित करके खुलेआम अपना व्यवसाय चलाते रहते हैं।
जमशेदपुर की प्रशासन टाटा स्टील और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी इन सभी बातों से अवगत होने के बावजूद इस विषय पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं।इन्हीं सब ठेलो मे असामाजिक लोगों के द्वारा नशीली प्रदार्थ का व्यापार और सेवन होते रहता है जिसे भी आम जनों को खास करके महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।मनचले युवक नशे की हालत में आते जाते महिलाओं से अभद्र व्यवहार भी करते हैं।सोनारी एयरपोर्ट चौक से शुरू करके सोनारी पुराना थाना लाइन नर्स क्वाटर चौक।सोनारी कागल नगर राम मंदिर चौक से शुरू करके मोनी बाबा मंदिर चौक तक सड़क को अतिक्रमण कर ठेला और दुकान लगाया जाता है सामान खरीदने वाले लोग अपनी वाहन दुकान के सामने ही लगा देते हैं जिससे सड़क और संकीर्ण हो जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों को बहुत ज्यादा ही असुविधा होती है और सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है एवं आम जनों के द्वारा विरोध करने पर मारपीट की संभावना बनी रहती है।
महोदय सोनारी में ऐसे कुछ पक्के दुकान भी हैं जो अतिक्रमित जमीन पर निर्मित है जो की दबंग लोग प्रभावशाली लोगों के इशारों पर खरीद बिक्री कर सरकार की आंखों में धूल झोंक कर कालाबाजारी का खेल खेल रहे हैं एरोड्रम बाजार एवं गुदरी बाजार खरीद बिक्री चरम सीमा पर होने से ग्रामीण क्षेत्र से आए सब्जी विक्रेता सड़क पर ही बैठकर धंधा करने से सड़क का अतिक्रमण होना लाजिम है इसलिए आपसे अनुरोध है की इस विषय में भी संज्ञान लेने की कृपा की जाए। माननीय उपायुक्त महोदय , वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय,धालभूम एसडीओ महोदय,जीएनएससी के पदाधिकारी एवं टाटा स्टील के पदाधिकारीयो से सोनारी वासियो की तरफ से विनम्र निवेदन है कि हमारे सोनारी इलाके को सुंदर स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।