मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है. खबर है कि ड्रग्स रैकेट से जुड़े एक मामले में एनसीबी की टीम ने मुंबई के डोंगरी इलाके में एक फैक्ट्री में छापा मारकर कई करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार देर रात ड्रग्स माफिया चीकू पठान की डोंगरी इलाके में स्थित ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान एनसीबी की टीम को फैक्ट्री से कई करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है. इसके साथ ही एनीसीबी की टीम को फैक्ट्री के अंदर से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए हैं. बताया जाता है कि फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान कई हथियार भी बरामद हुए हैं.
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 7 महीने से ज्यादा हो गए हैं. उनकी मौत की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी गई है. इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी ड्रग्स एंगल को लेकर अलग से जांच कर रही है. NCB अब सुशांत के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश कर रही है. वो लंबे समय से फरार है. आरोप है कि ऋषिकेश पवार भी सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करते थे.