गायत्री जयंती के अबसर पर नवयुगदल ने किया रक्तदान
जमशेदपुरःनवयुगदल(युवाप्रकोष्ठ) टाटानगर द्वारा गायत्री जयन्ती के पावन अवसर पर तथा गायत्री परिवार के संस्थापक , वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के महाप्रयाण दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ब्लड बैंक जमशेदपुर में 45वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 151 यूनिट रक्त संग्रह कर ब्लड बैंक को दिया गया। आज प्रातः 7 00 बजे से पावन गायत्री जयंती पर नवयुगदल 24 युवाओं द्वारा सामूहिक हवन यज्ञ सम्पन्न कर वेदमाता,देवमाता,विश्वमाता से सबके लिए सद्बुध्दि सबका उज्ज्वल भविष्य ,सभी स्वस्थ रहें-निरोग रहें तथा विश्वब्यापी महामारी कॅरोना से विश्व मानवता की रक्षा की प्रार्थना करते हुए यज्ञ भगवान को आहुति समर्पित किया गया। ततपश्चात नवयुगदल के कार्यकर्ता रक्त दान करना प्रारंभ किये। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार,भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय श्री अभय सिंह जी, श्री दिनेश कुमार जी, डॉ. संजय गिरी तथा डॉ. कुणाल जी नवयुगदल कार्यकर्ताओं को अपना स्नेह आशीर्वाद प्रदान करते हुए मनोबल को बढ़ाने का कार्य किये। इस अवसर पर नवयुगदल टाटानगर के रक्तदान अभियान के संयोजक श्री संजीव सिन्हा जी ने कार्यकर्ताओं के परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थिति (लोकडॉउन)में भी लक्ष्य से अधिक रक्तदान कराया, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय समन्वयक श्री संतोष कुमार राय जी ने कार्यकर्ताओं के सफल प्रयास की सराहना करते हुए अपना 45वां रक्तदान किया । इस आयोजन को सफल बनाने में सर्व श्री निर्मल कुमार,मालाकार जी, संतोष श्रीवास्तव, आर.पी.शर्मा,प्रशांत जी,अनिल जी,पुष्पेंद्र कुमार,पिंटू जी रजनीश जी,चंद्रधर जी,सत्यप्रकाश ,बासुदेव पल, संतोष गुप्ता,राजा,शंकर यादव,अमर, शिव राम।महतो अंकुश,खेत्रमोहन,चंदन,जी इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा ।।