हंसमुख व्यक्तित्व के धनी, ब्रह्मर्षि समाज के पुरोधा नवल किशोर सिंह का निधन, अंतिम यात्रा
5-00बजे उनके निवास स्थान से पार्वती घाट के लिए प्रस्थान करेगा
अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज सरायकेला खरसावां के महासचिव, भारतीय पोस्टल पेंशनर एसोसिएशन,भारत के उपाध्यक्ष,हर दिल अजीज, रोते हुए इंसान को भी हंसा देने वाले सभी समाज के सुख में खास कर दुख के समय में बिन बुलाए सहज खड़ा रहने वाले, हंसमुख व्यक्तित्व के धनी, ब्रह्मर्षि समाज के पुरोधा हम सभी के मार्ग दर्शक, संघर्षशील योद्धा ,सभी समाज के बीच अपनी अलग पहचान रखने वाले परम आदरणीय नवल किशोर सिंह ( नवल बाबु ) अपने 85 वें वर्ष में अपनी बीमारियों से भी अंतिम क्षण तक संघर्ष करते हुए आज दिनांक 13-02-2023 को 02 बजे सुबह में अपने आवास -आर टाईप,पान दुकान, आदित्यपुर 1 में हम सभी को अलविदा कह ब्रह्म तत्व में लीन हो गए।
नवल बाबु के इस प्रकार से अचानक हम सभी के बीच से चला जाना काफी मर्मांतक, पीड़ादायक एवं असहनीय है । ब्रह्मर्षि समाज को उनके अचानक चले जाने से काफी क्षति हुई है,जिसकी प्रतिपूर्ति निकट भविष्य में असंभव है।
उनकी शव यात्रा आज दिनांक 13-02-2023 को संध्या 5-00बजे उनके निवास स्थान से पार्वती घाट के लिए प्रस्थान करेगा। आप तमाम ब्रह्मर्षि बन्धुओं से आग्रह है कि इस पुण्यात्मा के अन्तिम बिदाई में अवश्य ही भाग लें। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर
ठाकुर लाल बाबु सिंह अध्यक्ष
अ0भारतीय ब्रह्मर्षि समाज
सरायकेला खरसावां ने दी उन्होंने कहा कि हम सभी ब्रह्मर्षि अश्रुपूरित नयन एवं द्रवित ह्रदय से परम परमात्मा से प्रार्थना करते है कि दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को साहस प्रदान करें एवं उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें ।
दुःख की इस बिषमबेला में समस्त ब्रह्मर्षि समाज उनके परिजनों के साथ एकजुट होकर खड़ा है।
ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर के अध्यक्ष विकास सिंह महामंत्री अनिल ठाकुर ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि ब्रह्मर्षि विकास मंच ने अपना अभिभावक खोया है