रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 5 अप्रैल को राष्ट्रीय सेमिनार, शिक्षा में आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता पर होगी चर्चा।
रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में आगामी 5 अप्रैल को एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है । इसका विषय है “मानवतावादी और समग्र शिक्षा के लिए आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता: बदलते संदर्भ में भावी शिक्षकों की भूमिका।
इस सेमिनार में झारखंड ,बिहार ,पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से शिक्षाविद भाग लेंगे । “की नोट स्पीकर” के रूप में भुवनेश्वर से डॉक्टर रमाकांत महालिक ,शिक्षा विभाग ,नोडल ऑफिसर ,एजुकेशनल टेक्नोलॉजी उपस्थित रहेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर सेमिनार में उपस्थित रहेंगी डाॅ विभा पांडे , डिप्टी डायरेक्टर सह स्टेट नोडल ऑफिसर, रूसा ,नैक,डिपार्टमेंट ऑफ हाईयर एंड टेक्निकल एजुकेशन, झारखंड।
यह सेमिनार हाइब्रिड मोड में होगा और इसलिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से पेपर प्रेजेंटेशन किए जाएंगे। दूसरे राज्यों से भी प्रोफेसर और रिसर्च स्कॉलर के द्वारा ऑनलाइन पेपर प्रजेंट किया जाएगा । कॉलेज के सचिव गौरव बचन ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य है कि हम सतत सीखने की प्रक्रिया को बनाए रखें। वर्तमान शिक्षा में अध्यात्म और मानवीय मूल्यों का होना एक अनिवार्य शर्त नजर आता है और इसलिए हमने इस विषय को ही नेशनल सेमिनार के केंद्र में रखा है।