दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा बेगुसराय ::राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी तेघड़ा प्रखंण्ड के रातगाव पंचायत के दुलारपुर ग्राम वार्ड 2 निवासी स्वर्गवासी शिक्षक राज कुमार झा की पुत्री छाया कुमारी का निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही खेलप्रेमी में शोक की लहर छा गई। घटना क्रम सावन के प्रथम सोमवारी की संध्या मंदिर में सड़क पार कर पूजा करने जा रही थी कि एक अनियंत्रित टेम्पू ने उसे धक्का मार दिया। इस घटना में वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बरौनी लाइफ लाइन हॉस्पिटल गया। डॉक्टर द्वारा उनका इलाज शुरू किया मगर ज्यादा हालत खराब होने पर उसे पटना रेफर कर दिया,जहाँ इलाज के क्रम उनकी मौत हो गई।बॉलीबॉल के नेशनल रेफरी दिलीप कुँवर ने वताया की छाया कुमारी बॉलीबॉल की अच्छी खिलाड़ी थी। दो बार जूनियर बिहार,एक बार यूथ बिहार टीम का प्रतिनित्व करअच्छे खेल का प्रदर्शन किया था।जिसके कारण उसे राष्ट्रीय स्तर पर आसाम में आयोजित खेल के लिए चयन किया गया था,मगर परिवार में अप्रिय घटना घट जाने के कारण भाग नही ले सकी थी।इनके पिता शिक्षक थे केंसर रोग से ग्रसित होकर उनकी मौत हो गई थी। छाया तीन बहनों में सबसे छोटी थी। घर मे माँ पिता के बाद एक मात्र भाई के साथ वह जिंदगी जी रही थी,मगर भगवान को भी यह मंजूर नही था और उसकी भी मौत हो गईं। इनके मोत से पूरा गांव में मातम छा गई। ग्रामीण अबधेश कुमार सिंह,सरोज झा,इंदु कुमार उपमुखिया मो0 इब्राहिम,फुटबॉल खेल के संयोजक संजीव कुमार मुन्ना,बॉलीबॉल के संयोजक अनिल डॉन, आदि नेअपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र से एक होनहार खिलाड़ी को हम लोग ने खो दिया है। भगवान इनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।