भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर अक्सर अपने हॉट अंदाज को लेकर छाई रहती हैं। एक बार फिर नम्रता मल्ला की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, जिनमें वो काफी हॉट लग रहीं हैं, यहां देखें फोटोज़। इन तस्वीरों में नम्रता मल्ला एक से बढ़कर एक योगा पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं, जिनमें उनका हॉट अंदाज देख फैन्स दीवाने हो रहे हैं।
इस दौरान नम्रता मल्ला मिनिमल मेकअप में टेरेस पर अपने योगा स्किल से सबके होश उड़ाती दिखीं। इन तस्वीरो को शेयर करते हुए नम्रता मल्ला ने
इन्हें कैप्शन दिया – योगा इज़ ओनली ए मीन एंड नॉट द एंड। सोशल मीडिया पर नम्रता मल्ला की ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं, जिन पर
फैन्स फैंटास्टिक योगा गर्ल, सुपर, हॉट, लुकिंग लाइक ए वाइल्ड कैट और दैट्स ऑसम जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। नम्रता मल्ला को उनकी लुक्स, बोल्डनेस और ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है।