झारखंड चुनाव के बाद वाराणसी पहुंचे नमो ब्रिगेड की टीम।
आखिरी चरण में होने वाले चुनाव व मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1 जून को होने वाली चुनाव में नरेंद्र मोदी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक सतीश सिंह बिहार प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संजय तिवारी व कई कार्यकर्ता के साथ बनारस में मोदी जी के चुनाव प्रचार में लग गए ।
नरेंद्र मोदी जी अपने संसदीय क्षेत्र में ऐसे कार्यकर्ताओं के भरोसे ही चुनाव लड़ रहे हैं जो तन मन धन से नरेंद्र मोदी जी को समर्पित है। क्योंकि नरेंद्र मोदी जी खुद बनारस में उतना प्रचार में सम्मिलित नहीं हुए जितना कोई और उम्मीदवार होता है। नरेंद्र मोदी युथ विग्रेड की पूरी टीम ने चुनाव के आखिरी दिन धुआधार प्रचार किया।
गदोलिया, लंका, बीएचयु व अस्सी चौराहे पर भाजपा का प्रचार करते हुए सभी को नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए आग्रह किया। राष्ट्रीय संयोजक सतीश सिंह द्वारा कई क्षेत्रों में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह किया ।
इस कार्यक्रम में सतीश सिंह जी के साथ संजय तिवारी जी साहिल दत्ता जी रोहित कुमार जी मुख्य रूप से मौजूद रहे।