आपकी सकारात्मक सहयोग की बदौलत बिरसानगर थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाएंगे :नेमधारी रजक
धीरज कुमार सिंह
लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस पदाधिकारी का पिछले कई दिनों से ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला जारी है डीजीपी कार्यालय से निर्गत आदेश के बाद पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने स्थान पर योगदान दे रहे हैं इसी क्रम में सिम डेगा , गिरिडीह ,पाकुड़ ,कोडरमा ,साहिबगंज ,हजारीबाग ,सरायकेला, जमशेदपुर के कप्तानों ने अपराध ,अवैध कारोबार ,नशे के कारोबारी पर शिकंजा कसने के लिए तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी का ट्रांसफर करते हुए योगदान देने का आदेश दिया है
जमशेदपुर के पुलिस कप्तान ने 12 थानेदारों का तबादला करते हुए योगदान देने का आदेश जारी किया इसी क्रम में बिरसानगर के नए थानेदार नेम धारी रजक ने बिरसानगर थाना में योगदान दिया योगदान देने के बाद प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में शांति समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी का अभिनंदन किया उनके साथ टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र का भी सम्मान हुआ
राष्ट्र संवाद से बात करते हुए थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने अपनी प्राथमिकता का जिक्र करते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण अवैध कारोबार को बंद करने के साथ-साथ नशेड़ियों पर शिकंजा कसना मेरी प्राथमिकता होगी उन्होंने अभिनंदन करने आए शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि जिस तरह अपने पूर्व थाना प्रभारी विवेक कुमार माधुरी का सहयोग किया मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगे भी आपका हमें सहयोग मिलेगा और हम पूर्ण पूर्ण थानेदार से भी अच्छा काम करके स्थानीय निवासियों का दिल जीतने का काम करेंगे यह तभी संभव है जब आपका सकारात्मक सहयोग हमें मिलेगा