जमशेदपुर के विभिन्न मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर की गई नमाज अदा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई। यह कदम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन के रूप में उठाया गया।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।इस दौरान लोगों ने सरकार से अपील की कि वह आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करे।यह प्रदर्शन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के हैदराबाद संसद असदुद्दीन ओवैसी की अपील के बाद हुआ। ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से जुमे की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर आतंकवाद और सांप्रदायिकता के खिलाफ एकजुटता का संदेश देने का अनुरोध किया था।नमाज अदा करने के बाद लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताया और सरकार से मांग की कि वह जल्द से जल्द आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे। लोगों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सरकार की जिम्मेदारी है और वे इसके लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे।