मटिहानी, बेगूसराय :मैं उज्जवल कुमार मेरा जीवन का पहला मतदान है। मैं मटिहानी विधानसभा के निवासी हूं। मेरा पंचायत रामदीरी मैं पड़ता है। मेरा पहला मतदान मेरे मांगों के अनुरूप होगा उसको वोट करेंगे। मेरा प्राथमिकता दिनकर जी के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित हो। ऐसा सरकार जो युवा की तरक्की के बात करें ओर रोजगार की बात करें।मेरा पहला वोट उनको ही जाएगा ।