तोमर सत्येन्द्र के छठ भजन का म्यूज़िक लांच सरयू राय द्वारा हुआ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
तोमर सत्येन्द्र सिंह द्वारा लिखा हुआ छठ भजन ‘कुशल राखब छठी मैया’ का संगीत विमोचन जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय द्वारा किया गया. विमोचन समारोह में झारखंड प्रदेश व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद सिन्हा, वीडियो निर्देशक उदय साहू, अभिनेत्री नीला सेनगुप्ता आदि शुभकामनाएं प्रदान करने के लिए उपस्थित थे.
छठ मैया की भक्ति से ओतप्रोत उक्त भजन को मुंबई की सुविख्यात गायिका सौम्या वर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है एवं संगीतबद्ध किया है सोनू सिंह ने. भजन के वीडियो में मुख्य भूमिका अभिनेत्री नीला सेनगुप्ता ने निभाई है एवं छठ मैया की उपासिका के किरदार को जीवंत कर दिया है.
यह भजन सुनील सिंह के संयोजन में टीम फिल्म्स के चैनल पर रिलीज़ किया गया है.
तोमर सत्येन्द्र सिंह ने इस भजन में सीधे एवं सरल शब्दों के द्वारा छठी मैया से प्रार्थना एवं याचना की है एवं इनका मानना है कि भक्ति भाव से ओत प्रोत यह भजन भक्तों के तन-मन में श्रद्धा का संचार कर देगा।


