मुकेश मित्तल ने कीनन स्टेडियम का कायाकल्प करने के संबंध में चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील को लिखा पत्र
मुकेश मित्तल उपाध्यक्ष (PRW) सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने प्रेस रिलीस जारी करते हुए कीनन स्टेडियम का कायाकल्प करने के संबंध में पत्र लिखा श्री मित्तल ने पत्र में लिखा की टाटा स्टील हमेशा से जीवन में खेलों का महत्व को बढ़ावा देने के सिद्धांत पर कार्य करता आया है
और इसके लिये खेल भावना से प्रेरित होकर टाटा स्टील के द्वारा जमशेदपुर शहर में कई छोटे-बड़े खेल के मैदान विकसित किये गये हैं, इनमें महत्वपूर्ण रूप सें कीनन स्टेडियम और जे.आर.डी. टाटा स्पोर्स्टस कॉम्पलेक्स है। श्री मित्तल ने टाटा स्टील को लिखें पत्र में कहा कि जैसा कि आप जानते होंगे कि जेआरडी टाटा स्पोर्टर्स कॉम्प्लेक्स बनने से पहले कीनन स्टेडियम में बहुत सारी खेल गतिविधियां आयोजित की जाती थीं।
जेआरडी टाटा स्पोर्टर्स कॉम्पलेक्स का उपयोग एथलेटिक्स के अलावा कई खेल गतिविधियों – इनडोर एवं आउटडोर के लिये किया जाता है। जमशेदपुर को कभी अविभाजित बिहार में क्रिकेट का मक्का एवं कीनन स्टेडियम को लॉर्डस क्रिकेट मैदान माना जाता था। कीनन स्टेडियम ने महेन्द्र सिंह धौनी जैसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के कई खिलाड़ी तैयार किये हैं जिन्होंने विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
दुर्भाग्यवश काफी समय से, यह स्टेडियम खेल के लिये उचित आकार में नहीं दिखता है। यह भी देखा गया है कि झारखण्ड में प्रमुख क्रिकेट आयोजन, प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट एवं एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैंच आजकल रांची में आयोजित किये जाते हैं एवं जमशेदपुर क्रिकेट के संबंध में अपना महत्व खो चुका है।
इधर हाल के दिनों में जमशेदपुर में खेलों के प्रति अपनी रूचि रखने वाले लोगों को यह महसूस हो रहा है कि टाटा स्टील को प्राथमिकता के साथ अब कीनन स्टेडियम के स्वरूप में बदलाव करते हुये इसे बड़े मैचों एवं खेलों के लिये तैयार किया जाना चाहिए। टाटा स्टील को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के साथ मिलकर उचित कार्रवाई करते हुये इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए
ताकि जमशेदपुर के क्रिकेट प्रेमी फिर से रोमांचक एकदिवसीय क्रिकेट मैच तथा इंडियन प्रीमियर लीग जैसे मैंचों का लुत्फ उठा सके।
श्री मित्तल ने इसकी प्रतिलिपि:
रतन टाटा, मानद चेयरमैन, टाटा संस लिमिटेड, मुंबई टी.वी. नरेन्द्रन, ग्लोबल सीईओ एवं प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील लि0, मुंबई अनुराग ठाकुर, केन्द्रीय खेल मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली हफीजुल हसन अंसारी, माननीय युवा, खेल मंत्री, झारखण्ड सरकार, रांची बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार, रांची विद्युत वरण महतो, माननीय सांसद, जमशेदपुर सरयू राय, विधायक, जमशेदपुर पूर्वी अरूण कुमार सिंह, भा.प्र.से., मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार, रांची अमिताभ कौशल, भा.प्र.से., सचिव, युवा, खेल मंत्रालय, झारखण्ड सरकार, रांची
विनय कुमार चौबे, सचिव, भा.प्र.से., शहरी विकास मंत्रालय, झारखण्ड सरकार, रांची श्रीमती विजया जाधव, भा.प्र.से., उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर सौरभ गांगुली, अध्यक्ष, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली संजय सहाय, अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ, रांची को भी भेजी है