धीरज कुमार की रिपोर्ट
बाढ़/,पटना : पटना जिला के बाढ़ प्रखंड क्षेत्र के अकबरपुर में हजरत इमाम के शहादत का पर्व मुहर्रम सौहार्दपुर्ण वातावरण में मनाया गया। वहीं बाढ़ प्रमुख उपेंद्र पासवान ने मुहर्रम जुलूस में भाग लिया। साथ ही शहादत के पर्व से सिख लेने की बात की। मुहर्रम के जुलूस के साथ अखाडे में युवाओं के द्वारा अस्त्र शस्त्र के कौशल का प्रदर्शन किया गया। या अली या हुसैन का नारा लगाते हुए पर्व को उत्साह और उमंग से मनाते देखा गया। अखाड़े में लाठीबाजी व तलवारबाजी करते हुए युवाओं व बुजुर्गों को देखने की होड़ लगी। शांति व्यवस्था को लेकर बाजार के सभी चौक चौराहे पर सुरक्षा बलों की नियुक्ति की गयी थी। वहीं पर्व में मोहम्मद सैफुल, मोहम्मद नाजिम एवं मोहम्मद राजा अंसारी सहित दर्जनों युवक शामिल रहे।