MP: डिंडोरी में हुआ सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 14 लोगों की मौत, 21 घायल
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में बिछिया-बड़झर गांव में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 21 लोग घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि सभी लोग सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने शहपुरा थाना इलाके के अमाही देवरी गांव से मसूरघुघरी थाना इलाके के निवास क्षेत्र में गए थे. वापसी पर बड़झर घाट उतरते समय उनकी पिकअप गाड़ी का ब्रेक फैल हो गया. इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खेत में पलट गई.
हादसा बिछिया चौका के पास हुआ. सभी यात्री पिकअप गाड़ी MP20GB4146 में बैठे थे. इस हादसे में मृत लोगों में 9 पुरुष हैं. वहीं 5 महिलाओं की मौत हुई है. इसी प्रकार घायलों में 9 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों की हालात को देखते हुए अब तक चार लोगों को जबलपुर के लिए रेफर किया गया है.डिंडौरी पुलिस के मुताबिक इस हादसे के शिकार सभी लोगों की पहचान हो गई है.
21 घायलों में 9 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. 2 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया था. उनमें से एक की रास्ते में मौत हो गई. मृतकों में मदनसिंह (पिता बाबू लाल आर्मो, 45 वर्ष, निवासी अम्हाइ देवरी), पीतम (पिता गोविंद बरकड़े 16 वर्ष निवासी पोंडी माल), पुन्नू लाल (पिता राम लाल 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), महदी बाई (पति विश्राम 35 वर्ष सजानिया जिला उमरिया), सेम बाई (पति रमेश 40 वर्ष अम्हाइ देवरी), लालसिंह (पिता भानु 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), मुलिया (पति ढोली 60 वर्ष अम्हाइ देवरी), तितरी बाई (पति कृपाल 50 वर्ष निवासी धमनी जिला उमरिया), सावित्री (पति नानसाय 55 वर्ष पोंडी जिला उमरिया), सरजू (पिता धनुआ 45 वर्ष अम्हाइ देवरी), सम्हर (पिता फगुआ 55 वर्ष पोंडी), महासिंह (पिता सुखलाल 72 वर्ष पोंडी), लालसिंह (पिता नानसाय 27 वर्ष पोंडी) किरपाल (पिता सुकाली 45 वर्ष अम्हाइ देवरी- रेफर के दौरान मृत्यु) शामिल हैं.
हादसे की सूचना मिलने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों का असामयिक निधन हुआ है. उन्होंने ईश्वर से मृतात्माओं की शांति के लिए कामना की. इसके साथ ही उन्होंने उनके परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने का भी भरोसा दिया है.