लाचार सिस्टम की मुंह बोलती तस्वीर! न शव वाहन मिला न चार पहिया, साइकिल पर बांधकर शव ले गए परिजन
विशन पपोला
मध्य प्रदेश के उमरिया से ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिन्हें देखकर एक बार के लिए आप भी सहम जाएंगे। जहां एक शव को बाइक पर बांधकर ले जाया जा रहा है क्योंकि लॉकडाउन के चलते न तो इन बेचारों को कोई सवारी वाहन मिल सका और न ही अस्पताल की तरफ से शव वाहन उपलब्ध कराया गया। मजबूरी में जब कोई रास्ता नहीं दिखा। तो मृतक के परिजन उसे यूं बाइक पर बांधकर ही ले गए।
मानवता को शर्मसार करती ये तस्वीरें मध्यप्रदेश के उमरिया से है। जहां के पचोर गांव में रहने वाले सहजन की अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करावाया गया लेकिन अस्पताल की ढीली व्यवस्थाएं भी उनकी जान नहीं बचा सकी। उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजनों को न तो अस्पताल से कोई एंबुलेंस या शव वाहन दिया गया और न ही वहां कोई चार पहिया वाहन मिला। मजबूरी में मृतक के परिजन उसे बाइक पर बांधकर अपने घर ले गए। इस तस्वीर के सामने आने के बाद एकाएक हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे लेकिन इस विषय में जब जिम्मेदार अफसरों से बात की गई तो वह कुछ अलग ही तर्क देते नजर आए। उन्होंने इसका ठीकरा मृतक के परिजनों पर फोड़ते हुए खुद को इस मामले से अलग कर लिया कि परिजन कोरोना जांच के डर से शव को लेकर चले गए।