तुलसीटोल गांव में छाया मातमी सन्नाटा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बलिया. थाना क्षेत्र के तुलसीटोल के समीप सनहा-गोदरगामा बांध पर रविवार की दोपहर बाढ़ के पानी में नहाने गयी दो पुत्री सहित मां की डूबने से मौत हो गयी. एक परिवार के तीन लोगों के एक साथ डूबकर हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया साथ ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक की पहचान पहाड़पुर पंचायत के वार्ड 1 तुलसीटोल गांव निवासी राजाराम तांती की 35 बर्षीय पत्नी द्रोपदी देवी, 14 वर्षीय पुत्री रिमझिम कुमारी एवं 11 वर्षीय पुत्री रोमा कुमारी के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि महिला अपनी दो पुत्री रिमझिम एवं रोमा के साथ दोपहर करीब 12 बजे बांध के दक्षिणी छोड़ पर आई बाढ़ के पानी में स्नान करने गयी थी. इसी क्रम में छोटी पुत्री रोमा स्नान करते-करते गहरे पानी में चली गयी. जिसे डूबता देख बडी़ पुत्री रिमझिम उसे बचाने गहरे पानी में चली गयी. दोनों पुत्री को डूबते देख मां द्रोपदी देवी भी अपनी जान की परवाह किये बिना गहरे पानी में कूद गयी. तीनों में से किसी को तैरने नहीं आने के कारण एक दूसरे को बचाने की कोशिश में देखते ही देखते तीनों डूब गये. बताया जाता है कि दोपहर का वक्त होने के कारण बांध पर स्थानीय लोगों की संख्या कम थी. किसी ने तीनों को डूबते देख शोर मचाया. जबतक लोग घटना स्थल पर पहुंचे तीनों गहरे पानी में लापता हो गयी. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. देखते ही देखते बांध पर सैकडों़ लोगों की भीड़ जमा हो गयी. प्रशासन को पहुंचने से पहले ही घटना के तुरंत बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से महिला के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया. जबकि महिला के दोनों पुत्री के शव को घटना के करीब चार घंटे बाद स्थानीय गोताखोर के द्वारा ही बरामद कर लिया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ रवि कुमार एवं थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस के द्वारा तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया है.