रामशंकर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी : पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस ने गुरुवार स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में कार्यकर्ता मोदी सरकार शर्म करो, पेट्रोल-डीज़ल-रसोई गैस के दाम कम करो का नारा लगा रहे थे।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाकर मोदी सरकार जनता को रुला रही है। पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की दरों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बढ़ती महंगाई ने मोदी सरकार के जनविरोधी चेहरे को बेनकाब कर दिया है। आम आदमी को महंगाई से राहत देने की बजाए प्रधानमंत्री अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में व्यस्त हैं।
शम्स ने कहा कि 2014 में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 465 रुपए था, जो महज सात सालों में 1000 का आंकड़ा पार कर गया है। पेट्रोल 111 रुपए और डीजल 103 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद तेल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की जा रही है। लिहाजा अब पेट्रोल पंपों का नाम बदलकर वसूली केन्द्र रख देना चाहिए।
विरोध-प्रदर्शन में मो.अब्दुल्लाह, रंजीत कुमार, निज़ामुद्दीन अंसारी, मो.मोख्तार, मो.उजाले, महताब खान, रिंकू कुमार, नूर मोहम्मद, अकबर अली, कृष्णा ठाकुर, महेश कुमार, राजा, नरेश कुमार, शिव कुमार, विकास कुमार, सोनू, साहिल, मो. नुरैन, अमन, अनिल कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।