भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हसनपुर प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में समस्तीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह समस्तीपुर के पूर्व दिवंगत विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी के पुत्र समस्तीपुर के एनडीए MLC उम्मीदवार डॉ.तरुण कुमार चौधरी के द्वारा आयोजन किया गया । इस अवसर पर सभी पंचायतों में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य , मुखिया , पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य को तरूण कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया । इस क्रम में भटवन पंचायत के मुखिया राज किशोर कुमार उर्फ मनोज राउत ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । मौके पर जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने उन्हें अंगवस्त्र व माला पहनाकर सदस्यता दिलाई, इस अवसर पर भाजपा जिलामहामंत्री प्रभात कुमार , प्रदेश भाजपा नेत्री सह समस्तीपुर के पूर्व जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता शशिकांत आंनद , समस्तीपुर प्रखंड के माननीय उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह , अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मो. सिकन्दर आलम , नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य 48 के सुजीत कुमार सिंह , जिला मंत्री मनोरंजन राय , हीरा पासवान , जय प्रकाश राय , जद यू जिला महासचिव लाल बाबु महतो , मंडल अध्यक्ष हसनपुर पूर्वी संजय सिंह लल्लू , मंडल हसनपुर पश्चिमी ऋषिराज सिंह आदि एनडीए गठबंधन परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।