रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी) । स्थानीय विधायक भारत भूषण मंडल क्षेत्र-भ्रमण के क्रम में रविवार को प्रखंड के शंकरपुर टोले में आए । उन्होंनेे ग्रामीणों से भेंट की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली । ग्रामीणों ने वर्षों से उपेक्षित रहे शंकरपुर टोले के विकास करने में सहयोग के लिए विधायक से अपील की । उन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय का जर्जर स्कूल भवन दिखाया गया और उसके जीर्णोद्धार करवाने का आग्रह किया गया । उनको वर्षों पूर्व बनी और उपेक्षित खुटौना-शंकरपुर सड़क की मरम्मति का आग्रह किया गया । विधायक ने स्कूल भवन तथा सड़क के जीर्णोद्धार के लिए पहल का आश्वासन दिया । वे हाल ही में उच्च न्यायालय के आदेश से अतिक्रमण खाली कराने के क्रम में बेघर हुए परिवारों से भी भेंट की और उनके पुनर्वास की व्यवस्था का आश्वासन दिया । उन्होंने नशाबंदी का पूर्ण रूप से पालन करने और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी । इस अवसर पर उनके साथ रंजीत मुखिया, भरत मंडल, राम लोचन मुखिया, रामचन्द्र कामत, नसीम अहमद, रामचन्द्र मुखिया, लक्षमण कामत, रामबाबू मुखिया और किसुन साफी सहित कई लोग मौजूद थे ।