विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से चैती छठ के मद्देनज़र नज़र जमशेदपुर के छठ घाटों की सफ़ाई करने तथा मुहल्लों में बने अस्थायी छठ घाटों पर सफ़ाई के साथ ही पानी भरने का इंतज़ाम भी कल तक हर हालत में हो जाना चाहिए. आस्था के चैती छठ पर्व पर विभिन्न इलाक़ों से आ रही सूचनाओं को दृष्टि पथ में रखते हुए यह काम तत्परता से हो ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा हो और कठिनाई न हो.
श्री राय ने अपने विधायक प्रतिनिधियों तथा जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारियों को लोगों की सहायता के लिये आगे आने और संबंधित सूचनायें जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी तक पहुँचाने तथा अक्षेस के सहयोग से सुविधायें छठ व्रतियों तक पहुँचाने के लिये तत्पर एवं सक्रिय रहने के लिये अनुरोध किया है.