*विधायक सरयू राय ने किया कदमा क्षेत्र में तीन घंटे तक निरीक्षण कई समस्याएं दिखीं, समाधान के दिये निर्देश*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*जमशेदपुर*। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को कदमा के शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर एक, ब्लॉक नंबर चार, ब्लॉक नंबर 5, मरीन ड्राइव आदि का भ्रमण किया। इस भ्रमण में लोगों ने उन्हें अपने इलाकों की समस्या के बारे में जानकारी दी। श्री राय ने कदमा-सोनारी स्थित साफ-सफाई डिपो का भी निरीक्षण किया।
श्री राय सबसे पहले आज शास्त्रीनगर ब्लॉक के पुराना शौचालय के पास पहुंचे। इस शौचालय की हालत खस्ता है। लोगों ने बताया कि अब इस शौचालय का इस्तेमाल नशापानी और अड्डेबाजी में होता है। श्री राय ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस कंडम हो चुके शौचालय को तुड़वा कर जनरुचि के मुताबिक कोई निर्माण किया जाएगा ताकि आम लोगों को उसका लाभ मिल सके। बैकुंठ मंदिर के सामने स्थित सामुदायिक भवन के सामने एक हाईमास्ट लाइट लगी हुई है। इससे सामुदायिक भवन में बिजली अवैध तरीके से खींची गई है। नतीजतन हाईमास्ट लाइट बेकार हो गई है। यह जलती ही नहीं। इस पर श्री राय ने कहा कि वह तत्काल इसका समाधान कराएंगे।
इसके बाद श्री राय शास्त्री नगर, ब्लॉक नंबर चार नदी किनारे स्थित पार्क का निरीक्षण किया। मजेदार बात यह है कि पार्क कबसे बन कर तैयार है लेकिन इसका उद्घाटन अब तक नहीं हुआ। पार्क का झूले टूटे पड़े हैं। कोई साफ-सफाई नहीं है। मेन गेट टूट गया है। जो वृक्ष लगाए गये थे, सूख चूके हैं। नगर विकास के मद से लगभग 75 लाख रुपये खर्च कर बनाया गया यह पार्क अपनी दुर्दशा पर रो रहा है। यह सब देख कर श्री राय ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि पार्क का सौंदर्यीकरण और मेंटिनेंस किया जाए। यहां पर ओपन जिम भी खोला जाए। उन्होंने लोगों की मांग पर कहा कि जो स्थान खाली है, वहां कोई सांस्कृतिक कला केंद्र खोलने के संबंध नगर विभाग विकास से बात करेंगे।
सरयू राय इसके बाद सफाई डिपो पहुंचे, जहां दर्जनों गाड़ियां खराब पड़ी हुई थीं। यहां के लोगों ने बताया कि इन खराब गाड़ियों के कारण साफ-सफाई के उठाव पर नकारात्मक असर पड़ा है। यहां मौजूद दो जिम्मेदार लोगों ने बताया कि इन गाड़ियों की मरम्मत हो जाए तो कचरा उठाव में सहूलियत हो। श्री राय ने वहां सफाईकर्मियों के रजिस्टर को भी चेक किया और मजदूर उपस्थिति को लेकर कड़ी टिप्पणी की।
इसके बाद श्री राय शास्त्री नगर के ब्लॉक नंबर पांच (खुश्बूनगर) पहुंचे। श्री राय ने पाया कि यहां स्थित सामुदायिक भवन में ताला बंद था। वहां मौजूद महिलाओं ने श्री राय से इस भवन का ताला खुलवाने की मांग की। महिलाओं ने यहां महिला प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की ताकि वह सिलाई-कढ़ाई का काम सीख सकें। श्री राय को महिलाओं ने बताया कि पहले जब यहां बाढ़ आई थी, तब भी यह भवन खोला नहीं गया। पूर्व विधायक से भी इस बाबत महिलाओं ने शिकायत की थी लेकिन हुआ कुछ नहीं। श्री राय ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस मामले को देखेंगे।
देर शाम श्री राय मरीन ड्राइव पहुंचे। वहां चल रहे प्रभु जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। श्री राय ने पाया कि इस निर्माणाधीन मंदिर परिसर में पांच ऐसे भी घर हैं, जिनमें लोग चार दशकों से रह रहे हैं। इन लोगों को आशंका थी कि इन्हें अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस संबंध में इन लोगों ने श्री राय से बात की। श्री राय ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे निश्चिंत होकर यहां रहें। पहले आप लोगों को व्यवस्थित किया जाएगा, उसके बाद दूसरी तरफ का कार्य शुरु होगा।
कदमा क्षेत्र भ्रमण में श्री राय के साथ अमरेंद्र मल्लिक, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक दुबे, राकेश सिंह, अनुज चौधरी, शेषनाथ पाठक, मनोज सिंह, भीम सिंह, तारक मुखर्जी, सपा दास, संजीव सिंह धन्नू, माधव सिंह, अजीत सिंह, द्विपल विश्वास, बबई दास, विश्वजीत सिंह, राजू सिंह, रवीद्र राय, रमेश राय आदि मौजूद रहे।