विधायक सरयू राय ने भूपेन्दर राकेश पर मानहानि का नोटिस भेजा राकेश ने कहा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे
विधायक सरयू राय और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुट का तकरार ने अब धीरे-धीरे अदालत की ओर रुख करने लगा है पहले सूर्य मंदिर मामले में मुकदमा अब सोशल मीडिया पर चले वार पर कानूनी नोटिस
विधायक सरयू राय ने अधिवक्ता के माध्यम से भूपेंद्र सिंह और राकेश सिंह को नोटिस भेजते हुए प्रेस को नोटिस का कॉपी उपलब्ध कराया तो दूसरी तरफ को समाचार पोर्टल पर चले खबर को आधार बनाते हुए राकेश सिंह ने भी विधायक पर जमकर साधा निशाना
अधिवक्ता सौरभ कुमार सिन्हा ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की ओर से एग्रिको, सिदगोड़ा निवासी भूपेन्दर सिंह और ग्वाला बस्ती, टेल्को निवासी राकेश सिंह के विरूद्ध मानहानि का नोटिस भेजा है और कहा कि 7 दिनों के भीतर वे विधायक श्री सरयू राय के विरूद्ध फेसबुक एवं सोशल मीडिया पर लगाए गये मिथ्या आरोप लगाकर प्रसारित करने के लिए माफी माँगे नहीं तो उनके विरूद्ध सक्षम न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर होगा.
ज्ञातव्य है कि इन दोनों व्यक्तियों ने दो दिन पूर्व विधायक सरयू राय पर आरोप लगाया है और फेसबुक पर प्रसारित किया है कि श्री राय ने खाद्य आपूर्ति रहते समय भ्रष्टाचार से अर्जित धन द्वारा एक आलीशान भवन बनाया है. यह आरोप प्रेस मीडिया में काफी प्रसारित एवं प्रकाशित हुआ है.
श्री राय के अधिवक्ता ने मानहानि का नोटिस जारी करते हुए बताया है कि ये आरोप शत प्रतिशत झूठा हैं, राजनीतिक विद्वेष के कारण लगाया गया है और इसका उद्देश्य विधायक सरयू राय की भ्रष्टाचार विरोधी स्वच्छ छवि को धूमिल करना है. नोटिस की प्रति संलग्न है.
भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला महामंत्री राकेश सिंह ने बयान जारी कर कहा कि आज कुछ पोर्टल न्यूज़ चैनलों के माध्यम से यह जानकारी मिली कि पूर्वी विधायक के द्वारा हमें और भूपेंद्र सिंह जी को लीगल नोटिस उनके अधिवक्ता के द्वारा भेजा गया है। पूर्वी विधायक का यह कृत्य हिंदी के एक प्रसिद्ध मुहावरे खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे को चरितार्थ करता है। अपने आदत के अनुरूप चिट्ठी लिखना और चिट्ठी के माध्यम से धमकाकर अपने कुकृत्य को छुपाना ऐसा उनका पुराना कृत्य है। मैं आपके माध्यम से यह बताना चाहता हूं, जब हमें नोटिस मिलेगा तो मैं उसका भरपूर जवाब दूंगा और उस समय में विस्तृत रूप से आप सबों को बताऊंगा कि माननीय विधायक जी को जमशेदपुर में आए 15 साल बमुश्किल से हुआ। आते ही टाटा स्टील में अपने परिवार के सदस्य को नौकरी, विधायक जी जो इनोवा गाड़ी पर चढ़ते हैं वह गाड़ी कहां से आई है, करोड़ों का आलीशान महल एक-एक कर सब रहस्य से पर्दा उठेगा, राकेश सिंह ने कहा कि विधायक जी को खुली चुनौती देता हूं कि जितना नोटिस और जितना मुकदमा करना हो करे सब का माकूल जवाब उन्हें समय पर मिलेगा।