विधायक सरयू राय ने गायक अजीत अमन का एलबम ‘हर घर लहरेगा तिरंगा, हर घर फहरेगा तिरंगा का किया लोकार्पण
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने बिष्टुपुर स्थित आवास पर गायक अजीत अमन का एलबम ‘हर घर लहरेगा तिरंगा, हर घर फहरेगा तिरंगा, जय हिंद जय भारत, जय जवान, जय किसान’ का लोकार्पण किया। विधायक सरयू राय ने जानकारी देते हुए बताया कि एह एलबम आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तैयार किया गया है। उन्होंने एलबम को तैयार करने वाली पूरी टीम को बधाई दी है।
लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल
अलबम में काम करने वाली टीम
– निर्माता : आलोक राज सिंह (शिक्षक) व अवनीश श्रीवास्तव,(आईटी इंजीनियर)
– निर्देशक : मनोज पांडे,
_सह निर्देशक : दीपक मिश्रा
– गायक : अजीत अमन
-गीत : अमित तिवारी
– संगीत : अंजनी सिंह
-रिकॉडिस्ट: युवराज अनुभव
-एडिटिंग : सिदार्थ राज
– डीओपी: राकेश शर्मा, लक्ष्मण
-कोरियोग्राफर : अंकिता सारंगी, रंजीत पात्रों।