विधायक समीर ने विस में चौरंगी जलापूर्ति योजना के अनदेखी का मामला उठाया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को जलापुर्ति योजना की समस्या को उठाया. उन्होने सदन में कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत बहरागोड़ा प्रखण्ड के चौरंगी स्थित करोड़ों की ग्रामीण जलापूर्ति योजना विभागीय उदासीनता के कारण विगत एक वर्ष के ऊपर से खराब पड़ा हुआ है.
फलस्वरूप 29 गांवों के करीब 3000 परिवार पेयजल के लिए दिनभर भटक रहे हैं. गर्मी की आहट से पानी के लिए लोग के जीवन हलकान है. जुलाई, 2023 से बनाबूढ़ा स्थित सुवर्णरेखा नदी का पंप खराब होने के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है, परंतु आजतक सम्बंधित विभाग द्वारा इसकी मरम्मती की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है.
उन्होने सरकार से उक्त अति महत्वपूर्ण योजना को अविलम्ब चालु करते हुए लोगों को जलापूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की.