बिस्टुपुर राम मंदिर में मंत्री बन्ना गुप्ता ने हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया, जगमगा उठा मंदिर परिसर ,भक्तों ने सराहा
आन्ध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम ,बिस्टुपुर मेन रोड परिसर में स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री श्री बन्ना गुप्ता द्वारा हाई मास्ट लाइट विधायक निधि से लगाया गया। आज मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में अभिकर्ता अनिल सिंह मन्दिरम के अध्यक्ष श्री वी डी गोपाल कृष्णा , महासचिव श्री एस दुर्गा प्रसाद शर्मा , उपाध्यक्ष श्री जम्मी भास्कर ,
श्री चिगुला रमना राव , येगी श्रीनिवास राव , कोषाध्यक्ष बिजय कुमार , प्रकाश राव ,सदस्य श्री पी कुमार राव ,बी के राव ,श्री वाई नागेश , लोको रमना राव,आदि के उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। मन्दिरम में चल रहे श्री देवी नवरात्र उत्सव में मंत्री जी ने दर्शन किया गया एवं आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम मन्दिरम के पुरोहित श्री कोंडमाचारुलु द्वारा सम्पन्न किया गया।मंदिर कमिटी के आग्रह पर
श्री बन्ना गुप्ता ने मन्दिरम समिति को आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी तरह की सहायता के लिए वे तैयार रहेंगे।