मंत्री बन्ना गुप्ता मिले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से, लोकसभा चुनाव पर हुई विस्तृत चर्चा
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाक़ात की, इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें INDIA गठबंधन के सभी 14 सीट पर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की गई
मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग में किये गए कार्यों और उपलब्धि की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जिसकी खड़गे साहब ने तारीफ की
और आगामी लोकसभा चुनाव में विभाग तथा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया!इसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाक़ात कर वर्तमान राजनीतिक गतिविधियों से अवगत कराया!
मौके पर झारखण्ड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर,प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहे!