झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत मानगो गांधी मैदान में लाभुकों के बीच राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा धोती एवं साड़ी का वित्तरण किया गया ।
बता दें कि इस योजना के तहत मात्र 10 रुपये में पी.डी. एस दुकानों में साल में दो बार राशन कार्ड धारियों को धोती एवं साड़ी दिया जाएगा , मानगो इलाके में बड़ी आबादी निवास करती है और रविवार को यहां गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में योजना की शुरुवात की गई , मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस दौरान खुद लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वित्तरण किया , इस दौरान पी.डी. एस डीलर एसोसिएशन के भी तमाम पदाधिकारी यहां मौजूद रहे