एमजीएम पुलिस की त्वरित कार्रवाई: लूट कांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल और बाइक बरामद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: दिनांक 29 अक्टूबर की सुबह करीब 7 बजे एनएच 33 डिमना चौक के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने एक राहगीर से मोबाइल लूट लिया। सूचना मिलते ही एमजीएम पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की घटना में शामिल एक आरोपी शेख अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली। बाल किशोर टुडू के बयान पर मामला दर्ज किया गया एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास की तत्परता से मामले का खुलासा चंद घंटे में हुआ और आरोपी को भी पुलिस ने सामान के साथ गिरफ्तार किया
थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सुगना मुंडा ,हवलदार विनय शंकर तिवारी ,आरक्षी हृदय कुमार झा, राजेश कुमार ,दिनेश तिवारी के साथ चालक मोनू कुमार शामिल थे


