प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा की जा रही एक अनूठी पहल के अंतर्गत लोगों को झूठी सूचनाओं के खिलाफ लड़ने में मदद करने के लिए अपने प्रमुख कार्यक्रम ब्रेकिंग न्यूज का आयोजन करेगा । ब्रेकिंग न्यूज झारखंड का पहला मास मीडिया जागरूकता कार्यक्रम होगा , जिसका उद्देश्य लोगों को मीडिया के विभिन्न आयामो के बारे में जागरूक करना है , जिसमें डिजिटल युग में जानकारी का प्रबंधन करने की सीख भी शामिल है ।
इस पहल की शुरुआत घाटशिला में स्थित प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ १४ नवंबर को शुरू होगा मीडिया का परिदृश्य हर दिन बदल रहा है , लोगों के लिए , विशेष रूप से पत्रकारों के लिए , जानकारी को पहचानने , विश्लेषण करने और संसाधित करने की क्षमता और कौशल विकसित करना महत्वपूर्ण है ताकि वे दूसरों को गलत सूचना के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित कर सकें । आज हम में से प्रत्येक एक सूचना अधिभार का अनुभव कर रहा है । परिणामस्वरूप , हम झूठी सूचनाओं के भी शिकार हो गए हैं जिनका हमारे जीवन में कुछ अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रभाव पड़ा है । हम मानते हैं कि एक जिम्मेदार संगठन के रूप में , यह मीडिया कर्मियों की सामाजिक जिम्मेदारी है कि वह लोगों को झूठी सूचनाओं की पहचान करने और उसका मुकाबला करने के लिए सशक्त करे । नॉलेज पार्टनर्स द वायरल कंपनी , जमशेदपुर के साथ प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर ने पूर्वी सिंहभूम के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 3000 व्यक्तियों को कवर करते हुए 100 प्रशिक्षण आयोजित करने का लक्ष्य रखा है । पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद प्रेस क्लब अन्य जिलों में भी इस कार्यक्रम का विस्तार करेगा । प्रशिक्षण का उद्देश्य कॉर्पोरेट घरानों , सरकारी कार्यालयों , संस्थानों और नागरिक समाज संगठनों को समायोजित करना है । प्रशिक्षण नवंबर में शुरू होगा और लगभग छह महीने की अवधि में अगले साल अप्रैल तक जारी रहेगा । प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल ने कहा ” मीडिया सर्कल में क्या हो रहा है , इसके बारे में लोगों को शिक्षित करना और जागरूक करना हमारा सामाजिक दायित्व है । यदि डिजिटल युग में तकनीकी लाभ हैं , तो इसका एक काला पक्ष भी है जिसका समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है । यह पहली बार है कि जमशेदपुर के प्रेस क्लब ने झूठी सूचनाओं के खिलाफ अधिकतम जागरूकता पैदा करने की जिम्मेदारी ली है । “