रियाद. सोशल मीडिया पर इन दिनों सऊदी अरब की ग्रैंड मक्का मस्जिद के इमाम रहे शेख अदेल अल-कल्बानी चर्चा में हैं। इसका कारण भी खास है और कारण यह है कि उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे शार्ट कपड़े पहनकर हार्ले डेविडसन बाइक पर दिख रहे हैं। शेख अदेल अल-कल्बानी की यह तस्वीर देख कर लोग भड़क गए। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि इनको ऐसा नहीं करना चाहिए।
दरअसल, सऊदी अरब की ग्रैंड मक्का मस्जिद के इमाम रहे शेख अदेल अल-कल्बानी की कुछ तस्वीरें और एक छोटा सा वीडियो भी सामने आया है। इसमें वे कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही में वे काफी महंगी बाइक हार्ले डेविडसन पर दिख रहे हैं। अब पता नहीं उन्होंने यह बाइक चलाई है या नहीं लेकिन देख कर तो ऐसा ही लग रहा है।
उनकी इन तस्वीरों को कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें दिख रहा कि सफेद टी-शर्ट और हाफ जैकेट पहनकर कल्बानी हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे हैं। जैकेट पर अमेरिकी झंडे सहित और भी कई प्रिंट हैं। जैसे ही यह वायरल हुआ लोग उनके ऊपर भड़क गए। इतना ही नहीं अल अरबिया की ऑनलइन रिपोर्ट के मुताबिक अरब जगत में सोशल मीडिया पर बाकायदा हंगामा भी फैल गया।
असल में यह हंगामा इसलिए हुआ क्योंकि कुछ लोग उनके कपड़ों पर आपत्ति जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लगता है इमाम शालीनता और सभ्यता से दूर हो गए हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिख दिया कि यह कपड़े इस्लाम के अनुरूप नहीं है। हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इमाम का समर्थन भी कर रहे हैं।