हेमंत सरकार में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा दमन : विधायक पूर्णिमा साहू
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर:चाईबासा में आदिवासी ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि “आदिवासियों की हितैषी होने का दावा करने वाली हेमंत सरकार के शासनकाल में सबसे ज्यादा दमन आदिवासियों पर ही हो रहा है।”
विधायक ने इसे सरकार की असंवेदनशीलता बताया और कहा कि चाईबासा की यह घटना लोकतंत्र पर कलंक है। पूर्णिमा साहू ने घोषणा की कि इस दमनकारी सरकार के खिलाफ बुधवार को कोल्हान बंद रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि बंद को सफल बनाकर “इस घमंडी सरकार को सख्त चेतावनी दें।”


