मानगो क्षेत्र में मौलाना अंसार खान ने बन्ना गुप्ता के पक्ष में किया प्रचार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान ने आजाद नगर रोड नंबर 11 झरना रोड पर बस्ती वासियों के साथ बैठक किया। अंसार खान ने बस्ती वासियों से मंत्री बन्ना गुप्ता के लिए वोट मांगा। अंसार खान ने कहा मानगो क्षेत्र में मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा काफी कार्य किया गया है।
और अभी कुछ काम बाकी रह गया है। बन्ना गुप्ता विधायक बनने के बाद बच्चे हुए कार्यों को पूरा करेंगे। अंसार खान ने कहा हम तमाम लोगों का कर्तव्य बनता है इलेक्शन के दिन अपने अपने घरों से महिलाओं को निकाले और उन्हें ले जाकर वोट डलवाए। अंसार खान ने कहा की बन्ना गुप्ता को भारी मतों से जिताना है।
मंत्री बन्ना गुप्ता को आप सभी पर काफी विश्वास है। बैठक में शामिल मुबारक खान, फरीद खान, राशिद खान, फिरोज खान, फैज खान, जान मोहम्मद, मसूर ,मोहम्मद यूसुफ, जान मोहम्मद, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद अमन बस्ती वासी आदि मौजूद थे।