मारवाड़ी सम्मेलन सोनारी शाखा ने चुड़ा एंव गुड का किया वितरण
मारवाड़ी सम्मेलन सोनारी शाखा के द्वारा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में झारखंड प्रान्तीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश रिगसिया एंव प्रान्तीय संयुक्त महामन्त्री दीपक पारीक की उपस्थिति में सोनारी निर्मल नगर बस्ती में जरूरतमंद परिवारों के बीच आगामी मकरसंक्रांतिपर्व के पूर्व 200 पेकेट चुड़ा एंव 200 पेकेट गुड का वितरण किया गया।
श्री रिगसिया ने सोनारी शाखा का मनोबल बढ़ते हुये कहा की मारवाड़ी सम्मेलन हमेशा से जनसेवा में सक्रिय रहा है।मकरसंक्रांति के पूर्व गुड चुड़ा का वितरण करना एक अच्छी सोच है।हमे इसी तरह से आगे भी करें।
इस अवसर मुख्यरूप श्री सांवरमल अग्रवाल,श्याम सुंदर अग्रवाल,नारायण अग्रवाल,महावीर प्रसाद अग्रवाल,विकेश दीवान,दीपक अग्रवाल,महेश गुप्ता,ओम प्रकाश अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,दिनेश शर्मा,कैलाश शर्मा,सहीत अन्य सदस्य उपस्थित थे।