मनोज शर्मा ने इमानदारी का मिसाल पेश किया
जमशेदपुर कल मनोज शर्मा, सविता अपार्टमेंट नियर राजस्थान भवन मानगो निवासी । करीब 5:30 एसबीआई के एटीएम से एसपी कार्यालय के समीप पैसा निकालने गया था । इसी दौरान किसी व्यक्ति का 9000 रूपया मशीन में मनोज शर्मा को प्राप्त हुआ । जिसके बाद मनोज शर्मा ने इसकी सूचना
एसएसपी प्रभात कुमार को कार्यालय में दिया और पैसे को भी जमा करवा दिया आज के दौर में इस तरह के मामले कम ही देखने को मिलते हैं ।
एसएसपी प्रभात कुमार ने मनोज को धन्यवाद देते हुए उनकी इमानदारी की सराहना किया ।