सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ (गोपालगज) मंगलवार की शाम गस्ती में निकले मांझागढ़ थाना के ए एस आई ललित कुमार ललन को गुप्त सूचना मिला कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र सिपाह खास गांव के जयप्रकाश महतो के पुत्र अजय कुमार चोरी का मोटर साइकिल पलानी में छुपा कर रखा है । सूचना मिलते ही ए एस आई ने अपने दल बल के साथ सिपाह खास गांव के अजय कुमार के दरवाजे पर पहुचते ही पुलिस को देख अजय कुमार भागने लगा पुलिस ने पिच्छा कर गिरफ्तार कर पलानी की तलासी लिया तो दो बाइक चोरी का हीरो स्प्लेंडर और एच एफ हीरो बरामद करते अजय कुमार से पूछताछ करने के बाद एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा।