मानगो: पतंजलि योग समिति के योगाचार्य अर्जुन शर्मा द्वारा लगाया योग अभ्यास शिविर
जमशेदपुर : आज 21 जून कों विश्व भर में योग दिवस मनाया गया, जमशेदपुर में भी इसको लेकर कई स्थानों पर योग अभ्यास शिविर लगाए गए,
मानगो के संकोसाई स्थित बिरसा मैदान में पतंजलि योग समिति के योगाचार्य अर्जुन शर्मा द्वारा योग अभ्यास शिविर लगाया गया, जहाँ खास तौर पर स्कूली छात्रों कों योग अभ्यास करवाया गया, इस दौरान कई अन्य योगा शिक्षक भी मौजूद रहे, सभी ने छात्रों कों योग अभ्यास करवाया.
योगाचार्य अर्जुन शर्मा ने कहा की विश्व योग दिवस ही नहीं बल्कि योगा कों हमें अपने दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता है, योग से शरीर निरोग रहता है, इस खास दिवस पर स्कूली छात्रों कों योग अभ्यास करवाया जा रहा है
ताकि वें यहाँ से योग सिख कर रोजाना खुद और अपने परिजनों कों योग का अभ्यास करवाएं.