जमशेदपुर – : विश्व योग दिवस के पूर्व जमशेदपुर के कई स्कूलों मे विशेष योग शिविर लगाकर स्कूली छात्रों को योग अभ्यास करवाया जा रहा हैं, इसी कड़ी मे मानगो स्थित जे.पी स्कुल प्रांगण मे भी छात्रों को योग अभ्यास करवाया गया.
देश भर मे पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, आर्ट ऑफ़ लिविंग समेत तमाम योग संस्थाओं के द्वारा योग की रूचि को छोटे बच्चों के भीतर जागृत करने के उद्देश्य से योग अभ्यास करवाया जा रहा हैं, विगत दिनों शहर के डिमना लेक परिसर मे विशाल शिविर का आयोजन किया गया था और अब स्कुल स्तर पर इसका आयोजन हो रहा हैं, शनिवार को जे.पी स्कुल मे तमाम छात्रों को योग अभ्यास करवाया गया,
स्कुल प्रबंधन के सचिव अर्जुन शर्मा ने कहा की योग से शरीर निरोग रहता हैं और आगामी 21 जून विश्व योग दिवस भी हैं, इस उपलक्ष्य मे ज्यादा से ज्यादा छोटे बच्चे योग से जुड़े और इसका निरंतर अभ्यास करें ताकि उनका शरीर निरोग रहे और उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी तेजी से हो सके.