मानगो निवासियों को पानी की समस्या से मिलेगी निजात ,रांची की बैठक में लिए गए कई निर्णय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। मानगो शहरी जलापूर्ति विगत कई दिनों से तकनीकी वजह से बाधित चल रहा है लगातार दो मोटर पम्प जलने के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है जालमीनार से एक समय पानी का आंशिक सप्लाई हो पा रहा था जिसके चलते आम जनता को प्रयाप्त जल उपलब्ध नहीं हो रहा था इसकी सूचना विधायक सरयू राय को हुई उन्होंने पी०एच० ई०डी० को सम्पर्क किया और साथ ही निर्देश दिया कि गर्मी तथा पर्व त्योहार को देखते हुए मोटर पम्प को तत्काल रिपेयरिंग करवाकर यथा शीघ्र जलापूर्ति दोनों समय चालू करवाया जाय साथ ही उन्होंने विभाग के सेक्रेटरी से बात की और सारी समस्याओं से अवगत कराते हुए यथा शीघ्र समस्या का समाधान का निर्देश भी दिया विभाग के वरीय पदाधिकारी ने संवेदक एवं विभाग के पदाधिकारियों की एक अपातकालिन बैठक राँची में बुलाई और निर्देश दिया कि गर्मी एव पर्व त्योहार में आम जनता को प्रयाप्त जल मिल सके इसके लिए हम सभी को सामुहिक रूप से प्रयास करने कि आवश्यकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना हो इसपर विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने सभी जॉन में एक एक अतिरिक्त पम्प लगाने का निर्णय लिया गया तथा राइजिंग लाईन में जितने भी सप्लाई का कनेक्शन है उसे अविलम्ब हटाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इस क्रम में संवेदक द्वारा युद्धस्तर पर पंप की मरम्मत करा कर स्वर्णरेखा परिसर अवस्थित जलमीनार में लगा दिया गया है एवं जलापूर्ति सामान्य करने हेतु प्रयास किया जा रहा है एवं अन्य खराब मोटर का भी रिपेयर कार्य कराया जा रहा है ।