मानगो पुलिस को मिली सफलता हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
मानगो पुलिस ने चोरी छिनतई घटना के आरोपी शहजादा शहनवाज अतीब को देसी पिस्टल और छह गोली के साथ गिरफ्तार किया
ज्ञात हो कि मानगो पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि केला बागान के पास एक भवन में कुछ संदिग्ध अभियुक्त रहते हैं जो कि हथियारों के बल पर चोरी छिनतई जैसी घटना का अंजाम देते हैं |
जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केला बागान स्थित नवनिर्मित अपार्टमेंट के चौथे तल्ले में छापेमारी करते हुए मैगजीन सहित लोडेड देशी पिस्तौल, छः जिंदा कारतूस और दो अलग-अलग कम्पनियो के मोबाइल फोन जप्त किए हैं. पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
मानगो पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की और सफल सार्थक परिणाम भी मिला |